HNN Shortsउत्तराखंडबड़ी खबरस्वास्थ्य

बड़ी खबर : टिहरी से पुलिस ने अब एक और फर्जी डॉक्टर पकड़ा, अब तक 13 गिरफ्तार

Big news: Police caught another fake doctor from Tehri, 13 arrested so far पुलिस ने अब एक और फर्जी डॉक्टर को टिहरी से गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही इस मामले में तेरा गिरफ्तारियां हो चुकी हैlगिरफ्तार लोगों में फर्जी डॉक्टर और डिग्री बांटने वाले व भारतीय चिकित्सा परिषद के कर्मचारी शामिल हैं। टिहरी में प्रैक्टिस कर रहे एक फर्जी बीएएमएस डॉक्टर ने वर्ष 1991 में बीईएमएस की डिग्री ली थी। इसके बाद वर्ष 2017 में आरोपी की मुलाकात इमलाख से हुई। इमलाख ने ही आरोपी को छह लाख रुपये में फर्जी बीएएमएस की डिग्री देने के साथ ही भारतीय चिकित्सा परिषद में पंजीकरण करवाया था। जांच में पुलिस को टिहरी में फर्जी बीएएमएस डिग्री से एक डॉक्टर की ओर से प्रैक्टिस का पता चला था। इसके बाद नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सोमवार देर शाम फर्जी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम मजगांव, थाना चंबा टिहरी गढ़वाल को ग्राम सत्यों टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button