
उत्तराखंड के टनकपुर से दिल्ली के बीच 26 फरवरी से जन शताब्दी ट्रेन की शुरुआत हो गई हैं।
यह ट्रेन टनकपुर और दिल्ली के बीच रोजाना चलेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल माध्यम से दोपहर 1:25 बजे टनकपुर स्टेशन से इस ट्रेन
को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे की ओर से कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
बृहस्पतिवार को डीआरएम आशुतोष पंत ने अधिकारियों के साथ टनकपुर आकर तैयारी का जायजा लिया।
इस मौके पर टनकपुर स्टेशन में राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
अनिल बलूनी, सांसद अजय भट्ट मौजूद रहेंगे। अज 26 फरवरी को ट्रेन दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर
टनकपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगी। ट्रेन टनकपुर से बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, इज्जतनगर, बरेली सिटी,
बरेली जंक्शन, बशारतगंज, आंवला, डबतारा, आसफपुर, चंदौसी, सहसपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला,
गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावली, हापुड़, पिलखुआ, गाजियाबाद, साहिबाबाद, शाहदरा
होते हुए रात 23 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
एक्सप्रेस में टनकपुर से दिल्ली तक का सफर पौने दस घंटे का होगा,
वहीं यात्रियों को चेयर में बैठे-बैठे सफर तय करना होगा।
नए साल में सीमांत के अंतिम रेलवे स्टेशन टनकपुर से दिल्ली के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस की मंजूरी से लोग खुश हैं।
-सोमिया कुटियाल
यह भी पढ़े-मंडराया कोरोना का संकट सीएम योगी बोले संकट अभी टला नहीं