
Tata Motors ने Altroz iTurbo को भारत में लॉन्च करके Altroz लाइन अप को एक्सपैंड किया है।
Altroz, Tata Motors की नई ALFA आरकीटैक्चर पर आधारित पहली कार है।
यह 5-स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग वाले सेगमेंट की पहली कार है।
Tata Altroz iTurbo की कीमत
Altroz के ट्रबो-पेट्रोल पुनराव्रत्ति के XT वेरियंट की कीमतें 7.73 लाख से शुरू हैं।
यह XZ वेरियंट के लिए 8.45 लाख और नए शुरू किए गए XZ+ वेरियंट 8.86 लाख से अधिक हैं।
XZ+ ट्रिम Altroz के अन्य इंजन के विक्लपों के साथ भी उपलब्ध हैं,
जिसकी कीमत N/A पेट्रोल के लिए 8.25 लाख है और डीज़ल की 9.45 लाख रूपये है।
क्या होंगे ख़ास फीचर्स?
Altroz iTurbo, Nexon के 3-सिलेंडर 1.2-लीटर ट्रर्बो-पेट्रोल के इंजन से संचालित है।
iTurbo में 5 स्पीड मैनुअल गेयर बोक्स है।
Altroz 5,500rpm पर 110PS की होर्सपावर और 1,500-5,500rpm पर 140nm की टॉर्रक जेनरेट करती है।
Altroz iTurbo के अन्य इंजन विक्लपों में Eco मोड की जगह सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड भी हैं ।
-राही