कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार को लेकर पहले से ही एतिहात बरत रही यूपी की योगी सरकार ने पहले नाईट कर्फ्यू का एलान किया अब प्रदेश में 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन प्रॉसेस भी शुरू करेंने वाली है। प्रदेश में 15 से 18 साल के टीन्स को 3 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन लगाया जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी पैरेंट्स से निवेदन किया है कि वह अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें कोराना से सुरक्षा कवच को सुनिश्चित करें। यूपी में कोरोना से संक्रमितो के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन की स्पीड भी बढ़ा दी है।
पूर्व में केवल 18 साल से उपर की उम्र वालो को कोविड रोधी टीका लगाया जा रहा था किंतु अब 15 साल से उपर की उम्र वालों को वैक्सीनेशन लगाया जाएगा। इस वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल के जरिये रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है साथ ही इस योजना में लगभग 1.40 करोंड़ टीन्स का टार्गेट रखा गया है।
फ्रंट लाईन कार्मचारियों को भी लगेगी प्रीकॉशन डोज
टीन वैक्सीनेशन अभियान के अलावा बीमार रहने वाले 60 साल से उपर की उम्र वाले नागरिकों, हेल्थ केयर कर्मचारी व फ्रंट लाइन कर्मचारी को भी वैक्सीनेशन की प्रीकॉशन डोज 10 जनवरी से दी जाएगी। इसका रजिस्ट्रशन भी कोविन पोर्टल से किया जाएगा। इलैक्शन ड्यूटी में सम्मिलित होने वाले कर्मियों को भी प्रीकॉशन डोस दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-भाजपा चुनाव अभियान में नई रणनीति तैयार, नेताओं के कार्यक्रम तय
बीते दिन 6.17 लाख नागरिकों को लगा वैक्सीन
यूपी में टीकाकरण की स्पीड भी बढ़ा दी है जिसमें बीते दिन 6.17 लाख नागरिकों को वैक्सीन लगाया गया। बीते दिन के आकडों को मिलाकर अब तक 20.21 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को वैकसीन दी जा चुकी है जिसमें 12.83 करोड़ नागरिकों को फर्स्ट डोज व 7.38 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को दोनो डोज लग चुकी है।
अंजली सजवाण