मंगलावार को Indigo के मैनेजर की दिनदहाड़े हुई हत्या के केस में तेजस्वी यादव ने CM नीतीश यादव
पर बड़ा हमला किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब अपराधी सरकार चला रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने बीते दिन ट्वीट करते हुए कहा कि “सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट
मैनेजर रुपेश कुमार सिंह की उनके आवास में ही दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है,
वह मिलनसार और धनी स्वाभाव के व्यक्ति थे। उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुखी हूं।
भगवान उनकी आत्म को शांति प्रदान करे। बिहार में अपराधी ही सरकार चला रहे हैं”।
Indigo मैनेजर की गोली मारकर हत्या
पटना के पॉश इलाकों में शुमार पुनाईचक में दिन दहाड़े हुई हत्या के कारण पूरे इलाके में
खौफ फैला हुआ है। जहां एक अपार्टमेंट नें घुसकर बदमाशों ने Indigo के मैनेजर की गोली
मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने Indigo में कार्यरत मैनेजर को 6 गोलियां मारकर हत्या
कर दी। यह घटना बीते दिन शाम को 6 बजे हुई जब सब कुछ सामान्य तरीके से था।
बदमाशों की कुसुम विलास अपार्मेंट पर बहुत पहले से नजर थी और मौका पाते ही
बदमाशों ने मैनेजर रपेश सिंह को निशाना बनाया। मैनेजर जब अपनी कार में बैठा हुआ था तभी
उनपर गोलियां चला दीं गईं। 6 गोलियां लगने से उनका शरीर पूरा लाहूलुहान हो गया।
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के पूरे इलाके में हड़कंप मच गई।
जब लोग अपार्टमेंट के पास पहुंचे तो उन्होंने वहां देखा ड्राइविंग सीट की साइड विंडो चकनाचूर
होकर गिरी हुई थी। Indigo में कार्यरत रुपेश सिंह लहू-लुहान पड़े हुए थे।
लोगों द्वारा जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
–प्रीति बिष्ट
यह भी पढ़ें- Supreme Court के फैसले से संतुष्ट नहीं किसान