
North India के कई हि स्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और उत्तरी राजस्थान व
Delhi समेत कई हिस्सों में शीत लहर जारी है। कई राज्यों में 27 जनवरी तक घना
कोहरा रहने की संभावना है और इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आ सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार (23 जनवरी) को न्यूनतम temperature 7.4 डिग्री
सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं रविवार को सुबह 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कुछ राज्यों में तेज बारिश की संभावना
कुछ राज्यों में आने वाले 48 घंटे में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जानकारी दी
है कि अगले दो दिन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत उत्तर प्रदेश के
कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। इसी के चलते विभाग ने
ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
4 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और
उत्तराखंड की पहाड़ियों में बर्फबारी हो रही है।
इस कारण North India के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और
आने वाले 2-4 दिनों तक temperature चार डिग्री तक जा सकता है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनगर सहित कश्मीर के हर
हिस्से में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है।
शुक्रवार रात से शुरु हुई बर्फबारी शनिवार शाम तक घाटी में जारी रही,
यह कश्मीर के मैदानी इलाकों में हाल के वर्षों में हुई सबसे भारी snowfall दर्ज की
गई और उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के प्रसिध्द स्की-रिसॉर्ट में तीन फीट
ताजा snowfall दर्ज की गई।
-संध्या कौशल
यह भी पढ़ें- National Girl Child Day : 24 जनवरी बालिका प्रोहात्सान के नाम