Tesla ने क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन में 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश किए हैं।
जल्द ही क्रिप्टो करेंसी से Tesla की महंगी गाड़ियां खरीदी जा सकेंगी।
सोमवार सुबह क्रिप्टो करेंसी के दामों में 15 प्रतीशत का उछाल दर्ज किया गया,
जो कि 43,000 अमेरिकी डॉलर के बराबर है। Tesla के शेयर में भी उछाल दर्ज
किया गया है। Elon musk ने अमेरिकी सिक्योरिटी और ऐक्सचेंज कमीशन के
साथ मिलकर पेमेंट की नई तकनीक को इजात किया है।
Elon Musk का फाइनेंशियल खेल
मस्क ने सोमवार किये गए ट्वीट में Dogecoin के बारे में ट्वीट कर DOgecoin के
दाम दोगुने कर दिये थे। Elon Musk ने रविवार को अपने ट्वीट में क्रिप्टो करेंसी के
भविष्य उज्जवल होने का दावा किया था। पिछले दो वर्षों में कंपनियों ने बिटकॉइन
जैसी डिजिटल करेंसी को अपनाया है, इस कॉन्सेप्ट को ब्लॉकचेन के रूप में जाना
जाता है। पिछले तीन वर्षों में बिटकॉइन करेंसी के यूज नहीं बदले हैं, आज भी बिटकॉइन
का यूज काफी हद तक केवल साइबर अपराधियों द्वारा किया जा रहा है।
–राही
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर गुजरात में घमासान