
तेल कंपनियां हर महीने LPG सिलिंडर के दामों की टिप्पणी करता हैं।
प्रत्येक राज्य की LPG सिलिंडर टैक्स अलग-अलग होती है।
इसके हिसाब से हर राज्य की एलपीजी के दाम अलग-अलग होते है।
इस महीने देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम
के बिना सब्सिडी वाले LPG गैस की कीमतों में बदलाव नहीं किया है।
दूसरी ओर 19 किलोग्राम के सिलिंडर में वृद्धि की गई है।
जानेLPG सिलिंडर की दाम
IOCL की वेबसाइट से मिलने वाली जानकारी के मुताबिक,
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला बिना गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर पहले के दाम 694 ही है।
कोलकाता में इसका भाव 720.50 रुपये, मुंबई में 694 रुपये और चेन्नई में 710 रुपये है।
15 दिसंबर को इसकी कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि हुई थी।
राजधानी दिल्ली में यह 1332 रुपये से बढ़कर 1349 रुपये का हो गया है।
यानी कि दिल्ली में सिलिंडर 17 रुपये महंगा हुआ है।
बंगाल की राजधानी कोलकाता में इसका भाव 22.50 रुपये बढ़कर 1387.50 से 1410 रुपये हो गया है।
मुंबई में यह 17 रुपये महंगा होकर 1280.50 से 1297.50 रुपये हो गया है।
चेन्नई में इसका दाम 16.5 रुपये बढ़ा है और यह 1446.50 रुपये से 1463.50 रुपये का हो गया है।
यह भी पढ़ें-नबंर वन F1ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ब्रिटेन की न्यू इयर हानर्स लिस्ट में हुए सम्मानित