
शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के एक गांव में अपहरण के बाद एक बच्ची की हत्या
और एक को मारते हुए का मामले सामने आया है। आशंका जताई जा रही है
कि दोनों बहनों को कोई परिचित ही बरगलाकर खेतों की ओर ले गया और
बड़ी बहन से दुष्कर्म की कोशिश की हैं। छोटी बहन की मौके पर ही मौत हो गई थी।
रात लगभग आठ बजे गांव से करीब एक किलोमीटर दूर उसकी छोटी
पोती का शव एक खेत में मिला। बड़ी बहन बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत से जूझ रही है।
बेटियों के बाबा ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ कांट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
बाबा के मुताबिक उसकी पांच और सात साल की दो पोतियां सोमवार दोपहर
करीब साढ़े तीन बजे प्राथमिक स्कूल के पास बने सरकारी नल के पास देखी गईं थीं ।
इसके बाद दोनों लापता हो गईं । शाम छह बजे तक दोनों के वापस न
आने पर उन लोगों ने दोनों की खोज शुरू की। रात लगभग आठ बजे
गांव से करीब एक किलोमीटर दूर उसकी छोटी पोती का शव एक खेत में मिला।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंची।
पुलिस के साथ काफी देर तक तलाशने के बाद रात
करीब 11 बजे दूसरी पोती 1 मीटर दूर बुरी तरह से घायल हुई पड़ी थी।
पुलिस ने आननफानन में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया ।
यहां डॉक्टरों की टीम ने उसका प्राथमिक उपचार किया।
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बेहतर इलाज के लिए उसे बरेली के एक निजी
मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा गया। छोटी बच्ची के शव का
डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है।
-सोमिया कुटियाल
यह भी पढ़े- BJP के नेता ने खुद को मारी गोली