
गणतंत्र दिवस के दिन किसानो की ट्रैक्टर मार्च पर उपद्रपी ने लाल किला में जो उपद्रव किया है।
उस मामले पर छान बीन करने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने CCTV फूटेज से
25 संदिग्ध आरोपियों की तस्वीरों की पहचान की है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट
की मदद से सैकड़ों वीडियो देखने के बाद आरोपियों पहचान की है। गौतलब है कि इन तस्वीरों में
दीप सिद्धू की तस्वीर भी मौजूद है। किसानो ने सरकार द्वारा बनाए गये कृषि बिल को खारिज
करने के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च निकाला था। इस मौके पर कई लोगो ने
उस दिन हमला किया और हिंसा का माहोल उत्पन्न किया।अब इन लोगो के उपर दिल्ली पुलिस
क्राइम ब्रांच की SIT इस मामले की जांच कर रही है।
लाल किला में जिन लोगो ने हिंसा फैलाया है उनको पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने
CCTV फुटेज के साथ आम लोगों द्वारा जो भी वीडियो बनाया उसे भी देने के लिए अपील की थी।
जिससे लाल किला परिसर में हिंसा करने वाले उपद्रवियों की सही से पहचान की जा सके।
जानकारी मिली है कि बड़ी संख्या में आमलोगों ने दिल्ली पुलिस को लाल किला की घटना
से जुड़े जो भी वीडियो बनाई है सब पुलिस को सौप दिया है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मिलकर सभी वीडियो और
जो तस्वीरों मिली है उन सबकी छानबीन की और 25 संदिग्ध उपद्रवियों की पहचान की है।
पुलिस अब इन तस्वीरों की मदद से आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में लग गये है।
अभी तक जो तस्वीरे मिली है उस पर दीप सिद्धू भी साफ तौर पर दिखाईदे रहे हैं।
इस मामले के कारण अभी तक दीप हैं और उनके उपर इनाम भी घोषित कर दिया गया है।
क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक लाल किला पर हिंसा फैलाने के लिए एक योजनाबद्ध तरीके
और साजिश के तहत अंजाम दिया गया था।पुलिस के पास जो तस्वीरे मिली है उसमें लाठी-डंडों,
फरसा और तलवारों के साथ दिख रहे हैं। क्राइम ब्रांच और विशेषज्ञों द्वारा जिन तस्वीरों की छानबीन हुई
वहा पर दिल्ली पुलिस के जवान से हथियार छीनने वाला आरोपी भी दिखाई दे रहा है।
अभी क्राइम ब्रांच की टीम इन घटना की तलाश में जुटेहुए है।
-सागरिका
यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने किसान आंदोलन पर जताई सौहार्दपूर्ण हल की उम्मीद