ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर नगरक्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य संगठनों की ओर से किया गया। इस मौके पर अग्रवाल को विभिन्न प्लेटफॉर्मों के जरिए बधाई संदेश दिए गए। इस दौरान डॉ अग्रवाल को घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
शुक्रवार को डॉ अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर बापूग्राम में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने रक्तदान कर रहे युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये। मौके पर केक काटकर बधाई दी गयी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, डीबीपीएस रावत, राजेन्द्र बिष्ट, संजय बिष्ट, निखिल बर्थवाल, शिव कुमार गौतम, विकास साही, जग्गी पंवार, विजय जुगलान आदि उपस्थित रहे।
वहीं, भाजपा वीरभद्र मंडल की ओर से वीरभद्र महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां क्षेत्रीय विधायक ने सपरिवार भगवान शंकर का जलाभिषेक कर देवतुल्य कार्यकर्ताओं, क्षेत्रीय जनता व प्रदेशवासियों के सुखी जीवन की कामना की। इस दौरान केक भी काटा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, महामंत्री तनु तेवतिया, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष निखिल बर्थवाल, विकास तेवतिया, गौरव कैंथोला आदि उपस्थित रहे।
उधर, गढ़ सेवा संस्थान द्वारा ट्रांजिट कैम्प में डॉ अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर चार धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को कड़ी चावल वितरित किया गया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र राणा, उपाध्यक्ष राजवीर रावत, सचिव गोपाल सती, कोषाध्यक्ष अरुण बडोनी, निदेशक ताजेंद्र नेगी, मनोज ध्यानी, सुमित पवार, विजय रावत, दिनेश पायल, भगवती रतूड़ी, देवेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।
वहीं, कैलाश गेट में भजनगढ़ रोड स्थित आश्रम में कैबिनेट मंत्री ने कुष्ठरोगियों को फल व दैनिक उपभोग की वस्तुएं वितरित की और ईश्वर से उनपर सदैव अपनी कृपा बनाए रखने की कामना की। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने आश्रम परिसर पर ही फलदार, औषधीय पौधे रोपे गए। इस मौके पर पीयूष अग्रवाल, ललित जिंदल, ताजेन्द्र नेगी, राजेन्द्र थलवाल, सुभाष चौहान, रोहित गोड़ियाल, अरविंद नेगी, विनोद लेखवार, सुमित ब्रिजवान आदि उपस्थित रहे।
उधर, तिलक रोड में भी फ्रूट केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर सन्दीप खुराना, इंद्र कुमार गोदवानी, अजय गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल, नवल कपूर, दिवाकर चौबे, गगनदीप बेदी आदि उपस्थित रहे।
वहीं, पंजाबी महासभा की ओर से त्रिवेणी घाट मार्ग पर धूमधाम से डॉ अग्रवाल का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर केक काटकर तथा गले लगकर डॉ अग्रवाल को महासभा के सदस्यों ने बधाई दी। इस मौके पर केके लाम्बा, प्रदीप कोहली, धीरज मखीजा, प्रतीक कालिया, पदम शर्मा, सरोज डिमरी, माधवी गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सुभाष कोहली, अनिता बहल आदि उपस्थित रहे।
वहीं, भाजपा व व्यापारी नेता अखिलेश मित्तल की ओर से डॉ अग्रवाल के जन्मदिन पर आतिशबाजी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर केक काटकर बधाई दी गयी। इस दौरान नगरभर के व्यापारीगण व भाजपा पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
उधर, बीस बीघा में डॉ अग्रवाल के जन्मदिन के मौके पर पार्षद वीरेंद्र रमोला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर बधाई दी, जबकि भाजपा नेता एकांत गोयल ने भी सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ डॉ अग्रवाल का जन्मदिन मनाया।
वहीं, त्रिवेणी घाट पर व्यापारियों की ओर से कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल जी के जन्मदिन पर केक काटकर खुशियां मनाई गई। इस दौरान हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर व्यापारी नेता शिवम टुटेजा, पवन शर्मा, वन विकास निगम के सदस्य देवदत्त शर्मा, राहुल पाल, मदन लाल जाटव, सुरेंद्र मोहन पाहवा, नारायण कक्कड़, राकेश चौरसिया, अजीत गुप्ता, सुभाष टुटेजा, मेरु बजाज, विवेक गुप्ता, सरदार सिंह, जालंधर सिंह, अमित पुंडीर, प्रदीप पुंडीर, नवीन अरोड़ा, हरिशंकर मदान, गुड्डू बर्थवाल, रामबाबू गुप्ता, अनूप वर्मा, सौरभ भारद्वाज आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
वहीं, डॉ अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट में आयोजित सांध्यकालीन गंगा आरती में प्रतिभाग किया। उन्होंने मां गंगा की आरती करते हुए विश्व में सद्भावना, देश में भाईचारा बनाये रखने की कामना की। इस अवसर पर गंगा में दुग्धाभिषेक भी किया गया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, सन्दीप गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल व सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
वहीं, डॉ अग्रवाल को उनके निवास पर बधाई देने वालों में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, सोशल मीडिया एक्ट्रेस तनु रावत, स्वामी अरूपानंद, नंद किशोर जाटव, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, अनिता प्रधान, सरोज डिमरी, पुष्पा धयानी, नीलम चमोली, ममता सकलानी, भावना भट्ट, रिंकी राणा, अनिता तिवाड़ी, रेखा चौबे, भावना किशोर गौड़, सुभाष वाल्मीकि, सागर गोयल, जितेंद्र पाल, अनुज पाल, जगावर सिंह, अभिनव पाल, कृष पाल, मोहित, देवा, मेजर गोविंद सिंह रावत आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।
अपने जन्मदिन के अवसर डॉ अग्रवाल ने सभी संगठनों का आभार व्यक्त किया। कहा कि सभी लोगों ने उनके व्यक्तिगत आग्रह को स्वीकारते हुए जन्मदिन पर सामाजिक कार्य कर अपनी शुभकामनाएं दीं है, आप सभी अपना आशीर्वाद दें, जिससे वह प्रदेश के विकास और उन्नति की दिशा में अग्रसर करने के लिए मजबूती के साथ कार्य कर सकें।