
जैसा की सब लोग जानते है की आईफोन 12 सीरीज का छोटा वर्जन आईफोन 12 मिनी माक्रेट में बहुत ही आसानी से देखने को मिल जाता है, लेकिन एपल के खरीदारों को आकर्षित करने में यह आईफोन अब तकफेल रहा है और यही कारण है की एपल कंपनी जल्द ही आईफोन 12 मिनी का प्रोडक्शन ख्तम कर देगी कंपनी आने वाले कुछ दिनों में20 प्रतिशत तक प्रोडक्शन को खत्म कर देगी और साथ ही साथ रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी कम खरीदारी और ग्राहकों को कम पसंद आने के कारण ऐसा फैसला ले रही है. कंपनी ने यहां सप्लायर्स को प्रोडक्शन में बदलाव करने की जानकारी दे दी है।
क्या रही आईफोन 12 मिनी के बदं की वजह?
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है की फोन की बैटरी आईफोन11 से भी बेहद छोटी होने के कारण और कीमत ठीक आईफोन11 की तरह होने के कारण यह फोंन बदं होने जा रहा है। इसकी एक वजह यह भी हो की एक 5 जी फोन ज्यादा पावर लेता है और ऐसे में ग्राहक उन स्मार्टफोन्स को ही खरीदना चाहते हैं जो बैटरी बैकअप अच्छा दे सके।आईफोन 12 मिनी की कीमत 66,900 रुपए है. और इसमे64 जीबी वाला वेरिएंट मिलता है।
Nikkei एशिया ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि, दिसंबर के मुकाबले अब प्रोडक्शन में 20 प्रतिशत की कटौती की जाएगी, हालांकी ये साल 12 मिनी के लिए उतना खराब नहीं रहा लेकिन पहले हाफ में डिमांड बेहद कम होने के कारण कंपनी ये फैसला ले रही हैं।
-दिव्या गर्ग
यह भी पढ़े-खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट BSNL ने दी चेतावनी