
देश में कोरोना (Coronavirus) कहर के बीच वैक्सीनेशन (Vaccination) का
काम भी तेजी से जारी है। वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने टीका
लगवाया था। पीएम मोदी के बाद अब तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा (Dalai Lama) ने भी कोरोना वैक्सीन
लगवाया। हिमाचल प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद धर्म गुरु दलाई लामा को शनिवार सुबह कोरोना वैक्सीन दी
गई। जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला में धर्म गुरु दलाई लामा को टीका लगवाया
। दरअसल तिब्बती प्रशासन ने दो महीने पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने की प्रार्थना की थी।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा था।
टीकाकरण के बाद दलाई लामा ने सभी लोगों को टीकाकरण करवाने का संदेश दिया।
दलाई लामा ने कहा कोरोना वैक्सीन बीमारी से लड़ने के लिए काफी कारगर है।
सभी लोगों को यह इंजेक्शन लगाने के लिए आगे आना चाहिए।
लोगों से की अपील
बता दें कि देश में कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने को कोरोना टीकाकरण का दूसरा
चरण एक मार्च से शुरू हो गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन की पहली
खुराक ली। उन्होंने लोगों से भी कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। बता दें कि पीएम मोदी ने भारत
बॉयोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज ली है। नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में काम करने वाली
पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा ने प्रधानमंत्री मोदी को स्वदेशी कोवैक्सिन की डोज लगाई है। बता दें कि दूसरे चरण के
टीकाकरण अभियान के तहत 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से
पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
नुपूर पुण्डीर
यह भी पढ़े-सुशांत ड्रग्स केस की चार्जशीट पर रिया के वकील का ब्यान