सिडनी टेस्ट के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Tim Paine को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
मैच में अच्छी लीड पर होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को हराने में नाकाम रही।
जिसके बाद से ही Tim Paine की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इसके अलावा पेन ने मैच के आखिरी दिन तीन बड़े कैच भी छोड़े थे।
पेन ने भी खुद की गलती मानते हुए सिडनी टेस्ट में अपनी लीडरशिप को खराब बताया है।
उन्होंने कहा ‘सिडनी में लीडरशिप बेहद खराब रही। मैनें मैच के प्रेशर को खुद पर
हावी होने दिया, जिसकी वजह से मेरी परफॉर्मेंस खराब हुई।
एक लीडर के तौर पर यह मेरा सबसे खराब मैच रहा।’
Tim Paine ने मैच की पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए थे।
पेन ने कहा ‘मैंने पूरी टीम को नीचे गिराया है,
मैं भी इंसान हूं और अपनी गलती के लिए मांफी मांगता हूं।’
अश्विन के साथ भी Tim ने की बहस
सिडनी में Tim Paine अपने खराब खेल के साथ खराब व्यवहार के लिए भी ट्रॉल हुए हैं।
क्रिज पर सैट खड़े अश्विन, ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल बने हुए थे।
तभी Tim Paine ने अश्विन के साथ स्लैजिंग की और गाबा टेस्ट के लिए उन्हें धमकी भी दी।
जवाब में अश्विन ने पेन से कहा कि भारत आने पर मैं तुम्हारा करियर खत्म कर दुंगा।
पेन का व्यवहार अंपायर के साथ भी खराब रहा जिसकी वजह से उनकी
15 फीसदी मैच फीस काटी गई।
– रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें- Corona Virus के उत्तराखंड में 223 नए मामले