
केंद्र सरकार के तीन Farm Bills के खिलाफ विरोध कर रहे प्रदर्शन को खत्म करने के लिए
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज गठित विशेषज्ञ समिति की बैठक होगी।
जिसमें किसानों के साथ समिति के सदस्यों की चर्चा होगी।इस समिति में तीन
सदस्य शामिल है। इस समिति की पहली बैठक मंगलवार को हुई थी।
11 जनवरी को इस समिति का गठन किया गया था। जिसमें चार सदस्य शामिल थे
लेकिन भूपिंदर सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया था। साथ ही किसान संगठन इस
समिति का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसके सदस्य पहले Farm Bills
का समर्थन कर चुके है।
वहीं किसान और सरकार के 10वें वार्ता में सरकार ने कमेटी में बदलाव की मांग को
खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि कमेटी पर कोई सवाल नही उठा सकता।
कमेटी यथावत वली रहेगी। और तय समय पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
साथ ही कहा की कमेटी को यह अधिकार नही दिया गया है कि वह Farm Bills पर
कोई फैसला सुनाए बल्कि शिकायते सुनकर रिपोर्ट पेश करें।
-किरन
यह भी पढ़ें- Shuhant Singh Rajput का आज जन्मदिन, फैंस हुए भावुक