आज भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बड़ी बैठक होने वाली है।
इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।
यह बैठक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में सुबह
10 बजे से शाम पांच बजे के बीच होगी। पीएम मोदी इस
बैठक का उद्घाटन करेंगे जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय
पदाधिकारियों के अलावा राज्य प्रभारी और सह प्रभारी के साथ
ही प्रदेश इकाई के प्रमुख भी शामिल होंगे
बीते शनिवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी के संगठन महासचिवों की बैठक हुई।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी राज्यों के महासचिवों की
इस बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सभी महासचिवों ने नड्डा
को अपने-अपने राज्यों में दी गई जिम्मेदारी निभाने के संबंध में जानकारी दी।
बैठक से पहले भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा,
बैठक का मकसद इस बात का जायजा लेना है कि
विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी कैसी है
-मीना छैत्री ।
यह भी पढ़े- आतंकवादी को मुहतोड़ जवाब देगी महिला कमांडो फ़ोर्स