राष्ट्रीयHNN Shortsहोम

मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर नम आंखों से दी शहीदों को श्रद्धांजलि

मुम्बई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले में कई जवानो द्वारा अपने प्राणों की आहुति दी गयी थी। इस आतंकी हमले को आज भी याद कर रुह कांपने लगती है। आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की बरसी पर देहरादून में लोगों द्वारा नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा भी शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकुर चावला के साथ लोगों ने शुक्रवार को गांधी पार्क में स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को याद कर दीपक जलाए, और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शिव सेना की तरफ से भी गोविंदगढ़ के मुख्यालय में शहीदों की याद में दीपार्पण करके श्रद्धांजलि दी गई। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के कई जिलो में बदलेगा मौसम का मिजाज शिवसेना के महासचिव मनोज सरीन ने बताया कि मुंबई आतंकी हमले की दर्दनाक घटना को आज 13 साल हो चुके है, वहीं विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जीएमएस मंडल ने भाजपा के नेता अमित कपूर के साथ किशन नगर चौक पर शहीदों के लिए कैंडल मार्च निकाला और नमन करके श्रद्धांजलि दी। पूरे देश को दहला कर रखने वाली इस घटना को आज भी कोई भूला नही पाया है। सिमरन बिंजोला 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button