HNN Shortsउत्तराखंड

बड़ी ख़बर : UKPSC ने सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षा का परीक्षा कैलेंडर किया जारी

देहरादून : UKPSC ने कई भर्तियों की परीक्षा तिथियां बदल दी हैं। साथ ही कई नई भर्तियां शामिल करते हुए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कई सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षा 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। बताया जा रहा है कि आयोग ने परीक्षा शेड्यूल में संशोधन किया है। जिसके बाद आज संशोधित भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है। आयोग (यूकेपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है। आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, सहायक कृषि अधिकारी, उद्यान पर्यवेक्षक आदि पदों पर समूह-ग परीक्षा अगले साल 10 फरवरी के बजाए 07 जनवरी को होगी। आईटीआई में अनुदेशक समूह-ग भर्ती की परीक्षा चार फरवरी को, राज्य संपत्ति विभाग में व्यवस्थाधिकारी परीक्षा दो के बजाए तीन मार्च, व्यवस्थापक-व्यवस्थाधिकारी परीक्षा अब 16 मार्च के बजाए 17 मार्च को, अन्वेषक कम संगणक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा छह के बजाए सात अप्रैल को होगी। इसके अलावा कार्यदेशक सर्वेयर शिशिक्षु परीक्षा 12 मई को, औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 परीक्षा 19 मई को, प्रधानाचार्य श्रेणी-2 परीक्षा दो जून को होगी। ये तीनों नई भर्तियां हैं। मिली जनकारी के अनुसार आयोग ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2023- 24 के लिए अपना नया परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। जिसमें साल में होने वाली कई परीक्षाओं जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि दिनांक 24 अगस्त, 2023 द्वारा प्रकाशित परीक्षा कैलेन्डर में क्रम संख्या 15, 16, 17, 18 व 20 पर अंकित प्रस्तावित परीक्षा तिथियों को उपरोक्त सीमा तक संशोधित किया जाता है। उक्त परीक्षा सेन्टर की शेष परीक्षायें क्या है। जारी कैलेंडर में लिखा है कि वर्तमान परीक्षा कैलेन्डर में 03 नवीन परीक्षायें (क्रम संख्या 08 07 एवं 08) जोड़ते हुये उनकी प्रस्तावित परीक्षा तिथि उपरोक्तानुसार प्रकाशित की जा रही है। कैलेंडर के अनुसार पहली परीक्षा सात जनवरी 2024 को होगी। इसके अलावा विभाग ने जून 2024 तक की परीक्षा का पूरा ब्यौरा दिया है। ये है परीक्षा शेड्यूल कृषि / उद्यान / पशुपालन विभाग के सहायक कृषि अधिकारी / उद्यान पर्यवेक्षक / धारा सहायक आदि पद कृषि / उद्यान / पशुपालन विभाग समूह ग परीक्षा-2023* की परीक्षा 07 जनवरी, 2024 (रविवार) (मुख्य परीक्षा) को प्रस्तावित की गई है। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशक पद समूह ग परीक्षा 2023 04 फरवरी, 2024 (रविवार) (मुख्य परीक्षा प्रस्तावित की गई है। राज्य सम्पत्ति विभाग की व्यवस्थाधिकारी परीक्षा -2023 03 मार्च 2024 (रविवार) (मुख्य परीक्षा) प्रस्तावित की गई है। राज्य सम्पत्ति विभाग / लोक सेवा आयोग / आर०एस०टोलिया प्रशा अकादमी के व्यवस्थापक (राज्य सम्पत्ति विभाग / लोक सेवा आयोग) / व्यवस्थाधिकारी परीक्षा 2023 17 मार्च, 2024 (रविवार) (मुख्य परीक्षा) को प्रस्तावित की गई है। विभिन्न विभाग अन्वेषक कम संगणक/ सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 07 अप्रैल, 2024 (रविवार) (मुख्य परीक्षा) को प्रस्तावित की गई है। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग में कार्यदेशक / सर्वेयर शिशक्षु (फॉरमैन अनुदेशक) विभाग परीक्षा 2023 12 मई, 2024 (रविवार) (मुख्य परीक्षा) को प्रस्तावित की गई है। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 (खाद्य सुरक्षा संवर्ग) परीक्षा- 2023 19 मई 2024 (रविवार) (स्क्रीनिंग परीक्षा)को प्रस्तावित की गई है। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग में प्रधानाचार्य श्रेणी-2 परीक्षा -2023 02 जून 2024 (रविवार) (स्क्रीनिंग परीक्षा) को प्रस्तावित की गई है। नोट- विभिन्न परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी करने और प्रस्तावित परीक्षा तिथि जरूरी जानकारी psc.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button