Twitter ने मंगलवार को आईटी मिनिस्टर से ऑफिशियल मीटिंग की मांग की है।
बीते सोमवार सरकार ने ट्विटर को 1,178 अकाउंट बैन करने का आदेश दिया था।
सभी अकाउंट किसान आंदोलन को भड़काने तथा अफवाहें फैलाने में शामिल थे।
Twitter के प्रवक्ता ने कहा, “हम भारत सरकार के साथ अपने रिश्ते बरकरार रखना
चाहते हैं और हम आईटी मंत्रालय के माननीय मिनिस्टर से ऑफिशियल मीटिंग करने
वाले हैं”।
IT मिनिस्ट्री की Twitter को चेतावनी
भारत सरकार द्वारा ट्विटर को चेतावनी भी दी गई है कि अगर वह आदेश का पालन
करने में असमर्थ रहते हैं तो Twitter पर पैनल एक्शन लिया जाएगा। साउथ ऐशिया
और इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल भी Twitter से अपना पद
छोड़ चुकी हैं। अनुमान लगाया जा रहा था कि महिमा कौल ने यह फैसला विवादों के
चलते लिया है पर Twitterने इस पर सफाई देते हुए कहा, “महिमा कौल साल के
शुरूआत में ही कंपनी को छोड़ने का फैसला कर चुकी थीं, और हम कौल के फैसले
का सम्मान करते हैं”।
-राही ।
यह भी पढ़ें-Tesla ने बिटकॉइन में निवेश किए 1.5 बिलियन डॉलर