Swami Vivekanand के जन्मदिवस के मौके पर आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मेधावी छात्रों से
ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे। इस संवाद के लिए राज्य के कुल 25
छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। युवा कल्याण विभाग की तरफ से डीएम कार्यालय में वर्चुअल
तरीके से इस संवाद का आयोजन किया गया है। इस संवाद के लिए शिक्षा विभाग ने 10 वीं और
12 वीं के विद्दार्थियों को चुना है।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को Swami Vivekanand के जन्म दिवस पर
होने वाले संवाद के आयोजन को नियमानुकूल करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इस के साथ सचिव राधा रतूड़ी ने सूचना भेजकर सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित
करने के लिए कहा है। राज्य सरकार ने इस साल Swami Vivekanand के जन्म दिवस को युवादिवस के रुप में
मनाने का निर्णय लिया। इस संवाद में रोजगार और स्वरोजगार पर चर्चा होगी।
Swami Vivekanand की जन्मतिथि पर यह विघार्थी होंगे शामिल
कक्षा 12 वीं के
-सुजाता रमोला, जीजीआइसी अजबपुर कलां
-राहुल यादव, एसवीएमआइसी ऋषिकेश
-रोहित झा, एसवीएमआइसी ऋषिकेश
-सुनील, एसवीएमआइसी ऋषिकेश
-शिवम लेखवार, एसवीएमआइसी बाबूगढ़ विकासनगर
– शिवानी, एसवीएमआइसी बाबूगढ़ विकासनगर
-सचिन कुमार, एसवीएमआइसी बाबूगढ़ विकासनगर
-सृष्टि रयाल, विवेकानंद एकेडमी खदरी देहरादून
कक्षा 10वीं के
-प्रिया पंवार, सारादेव इंटर कॉलेज दीपनगर देहरादून
-महक जोशी, एसजीआरआरआइसी भाऊवाला
-निशा मुंडेपी, विवेकानंद एकेडमी खदरी देहरादून
-आदित्य धीमान, जीएचएसएस रुद्रपुर देहरादून
-प्रियांशु चौहान, जीआइसी डाकपत्थर
-आस्था, एसवीएमआइसी ऋषिकेश
– नीलेश सिंह, जीआइसी आइडीपीएल, ऋषिकेश
-सागरिका
यह भी पढ़ें- Tim Paine ने माना सिडनी टेस्ट में हुई थी खराब कप्तानी