यूपी में राज्य सरकार अंत्योदय, पात्र गृहस्थी तथा कार्डधारकों को दिसम्बर से मार्च तक नि:शुल्क खाद्यान दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आयोडाइज्ड नमक, दाल तथा साबुन चना व खाद्य तेल भी मुफ्त में मुहैया करवाया जाएगा। कैबिनेट की तरफ से यह फैसला किये जाने के बाद खाद्य एंव रसद विभाग में इसके बारे में शासनादेश जारी करवा दिया गए हैं।
यह भी पढ़ें-
पहली बार एक हजार मेगावाट बिजली का निर्माण करेगा टिहरी डैम
सूत्रों के अनुसार अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति कार्ड से एक किलोग्राम नमक व एक किलोग्राम दल व साबुत चना और एक लीटर सरसों का तेल दिया गया बताया जा रहा है कि इन सामाग्रीयों को एक किलोग्राम व एक लीटर तेल के पैकेट में उपलब्ध करवाया जाएगा, इसमें नि:शुल्क वितरण के लिए उचित दरों से विक्रताओं को जिलाधिकारी नोडल तैनात करवायें। जानकारी के मुताबिक नेफेड राज्य सरकार के लिए सर्विस एजेंसी के रूप में कार्य करेंगी तथा उसमें ब्लॉक स्तरों पर उचित दर से दुकानों को सामाग्री परिवहन से उचित दरों से वहां पर मौजूद विक्रेताओं द्वारा व्यवस्थाओं के अनुरूप पहुचाया जाएगा।
शिवानी चौधरी