उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार को एक महिला की कोरोना से संक्रमित होने के कारण मृत्यु हो गई।
मेरठ में आए दिन कोराना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
गुरुवार को मेरठ में कोराना के 222 नए मामले सामने आए हैं।
मृतक महिला की पहचान 34 वर्षीय परतापुर निवासी के तौर पर हुई है।
अब तक 378 मरीजों की मौत हो चुकी है।
संक्रमित मरीजों में मेडिकल स्टाफ समेत छह हेल्थ केयर वर्कर शामिल हैं।
कोरोना से संक्रमित मरीजों में मेडिकल स्टाफ समेत छह हेल्थ केयर वर्कर,
शिक्षक-शिक्षिका, घरेलू महिलाएं, सरकारी कर्मचारी और विद्यार्थी आदि शामिल हैं।
मेरठ में सैपलों के हिसाब से करीब 3.4% मरीज पॉजिटिव आए हैं।
नए आंकड़ो के हिसाब से मरीजों की संख्या 18,371 हो गई है।
अभी 6,559 सैपलों की जांच होना बाकी है। 145 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
इस तरह अब तक कोरोना में 15,782 मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करा दिया है।
मेरठ जिले में अब फिलहाल 2211 एक्टिव मरीज हैं और 1128 मरीज होम आइसोलेशन में है।
नए मरीज गंगानगर, शारदा रोड, मास्टर कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, माधवपुरम, सिवाया, इस्लामाबाद, शास्त्री नगर, जागृति विहार,
सोमदत्त विहार, संजय नगर, टीपी नगर, कंकरखेड़ा, रामनगर, कसेरूखेड़ा, कसेरू बक्सर, वेद व्यास पुरी,
मानसरोवर, वैशाली कॉलोनी, पल्लवपुरम और विवेक विहार के रहने वाले हैं।
मेरठ के सेंट थॉमस स्कूल में अब कोई नहीं संक्रमित
गुरुवार को एक मैसेज वायरल हुआ है कि सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल के दो शिक्षक
और अन्य स्टाफ के लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जब कि ये अफवाह थी।
दो शिक्षक और अन्य स्टाफ के लोग अक्टूबर में संक्रमित हो चुके थे, जो इलाज के दौरान ठीक हो गए हैं।
यह अफवाह जब प्रधानाचार्य के पास गयी तो उन्होंने एक पत्र जारी किया जिसमें
स्पष्ट रुप से लिखा गया है कि अब सेंट थॉमस स्कूल में काई कोरोना संक्रमित नहीं है।
यह भी पढें-Kangana के ख़िलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक और याचिका दायर