
Uttarakhand में चमोली जिले के रैणी गांव में आई आपदा ने सबक के साथ सवाल भी छोड़
दिये हैं। सबक आपदा की दृष्टि से Uttarakhand में हर वक्त चौकन्ना रहने का।
और सवाल दुरुस्थ क्षेत्रों के साथ ही परियोजनायों के मध्य बेहतर संचार कनेक्टिविटी व
समन्वय का। जिसका असर Uttarakhand में इस आपदा पर दिख रहा है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना साढे नौ बजे से दस बजे के बीच हुई होगी।
वही प्रशसान को साढ़े दस बजे की घटना बताई जा रही है।
और इस समय तक तो सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो गई थी।
साथ ही युद्धस्थल पर बचाव कार्य चल रहे है। घटना होने के बाद कनेक्टिविटी और
एक ही क्षेत्र में एक ही योजनाओं के मध्य समन्वय की कमी भी देखने को मिली।
जहां घटना घटित हुई वहां संचार कनेक्टिविटी काफी कमजोर है।
तो यह जाहिर सी बात है कि वहां संपर्क में दिक्कत आई होगी।
यदि बेहतर समन्वय होता तो इससे पहले सात किमी दूर धोली गंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट
को सूचित किया जा सकता था।
किरन
यह भी पढ़ें-Rihanna के ट्वीट पर रामायण के ‘लक्ष्मण’ भड़के