
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को माघ मेले में आने का न्योता दिया है।
नए साल प्रयागराज में होने वाले माघ मेले का न्योता मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को दिया गया है।
ये न्योता इसलिए दिया जा रहा है कि परिषद के अध्यक्ष उत्तराखंड के सीएम को दिखाना चाहते है
कि कोरोना काल में किस तरीके से प्रयागराज में भव्य माघ मेले का आयोजन किस प्रकार होगा।
बीते दिन परिषद की हरिद्वार के बाड़ा उदासीन अखाड़े में हुई बैठक
में इसका प्रस्ताव तैयार कर हरिद्वार की सरकार को भेज दिया गया है।
कुम्भ मेले को भव्यता के साथ कराया जाए
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद कोरोना के मामले को देखकर पहले हरिद्वार
में होने वाले भव्य कुंभ को छोटे स्तर पर करने की सोच रहा था
लेकिन अब कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं,
तो परिषद ने तय किया है कि कुम्भ मेले को भव्यता के साथ कराया जाएगा।
परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने बताया कि परिषद की ओर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत
को 1 जनवरी को होने वाले माघ के मेले लिए न्योता दिया गया है।
कहा कि 1 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत प्रयागराज आएं और
देखें कि यूपी सरकार और प्रयागराज प्रशासन कैसे माघ मेले का भव्यता से आयोजन कर रहा है।
कोरोना काल में जब भव्यता के साथ माघ मेला हो सकता है तो विश्व विख्यात कुंभ का मेला क्यों नहीं।
अपने धार्मिक आयोजन पर समझौता नहीं
परिषद के महामंत्री महंत हरिगिरि ने कहा कि आज के हालातों को देखते हुए निर्णय लिया गया है
कि अगर 20 फरवरी के बाद भी देश में कोरोना के मामलों मे बढ़ोत्तरी हुई तो उत्तराखंड की सरकार
की ओर से जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार काम किया जाएगा।
फिलहाल के लिए हम अपने धार्मिक आयोजन पर समझौता नहीं करेंगे।
-प्रीति बिष्ट
यह भी पढ़ें-Bigg Boss 14 : विकास गुप्ता और एजाज खान में हुई लड़ाई