टिहरी से एक व्यक्ति अपनी बहन के साथ
इलाज के लिए अस्पताल आया था।
लेकिन साइबर ठगों ने अस्पताल कर्मी बनकर महिला
के बैंक खाते में सेंध लगा दी। जिससे महिला के खाते से 57 हजार रुपये कट गए।
वहीं, एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह की जानकारी के
मुताबिक उस व्यक्ति की बहन के पास किसी का फोन आया था
और उसके खुद को अस्पताल का अधिकारी बताने
पर महिला ने उसको एक ओटीपी भेज दिया
और देखते ही देखते महिला के खाते से 57 हजार रुपये कट गए।
साथ ही एसएसपी ने यह भी बताया कि इस
पर साइबर थाने के दरोगा राजेश ध्यानी ने जांच
शुरू की तो पता चला कि यह रकम एक ई-वॉलेट में गई है।
जानकारी के अनुसार कुल 40 हजार रुपये महिला को वापस करा दिए गए।
कैसे कर सकते है आप खुद की साइबर सुरक्षा, जानिए
– कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंक डिटेल्स फोन
व वाट्सअप कॉल पर किसी से साझा न करें।
कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नहीं मांगता है।
– गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कंपनी/ बैंक
का कस्टमर केयर नंबर न ढूंढें। कस्टमर केयर का
नंबर संबंधित कंपनी/ बैंक की अधिकारिक वेबसाइट से ही देखें।
-कभी भी किसी से अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी
शेयर न करें। कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन
कर आपकी बैंकिग डिटेल नहीं मांगता है।
– फेसबुक, मैट्रीमोनियल साइट्स, डेटिंग एप्प व अन्य
सोशल साइट्स में किसी भी अज्ञात व्यक्ति/महिला
से मित्रता न करें न ही उसके बहकावें में आएं।
-दीपाली टांक
यह भी पढे़- सिंघु बॉर्डर हुआ खाली तो वहीं टिकरी बॉर्डर पर बहा खून