
उत्तराखंड को कोरोना वैक्सीन की चौथी खेप मिल गई है।
केंद्र सरकार ने पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक लाख 93 हजार 500 कोविशील्ड वैक्सीन
विशेष विमान से उत्तराखंड को भेजी हैं।
ये वैक्सीन को फ्रंट लाइन वर्करों को लगाई जाएंगी।
हेल्थ वर्करों और फ्रंट लाइन वर्करों की संख्या के अनुसार प्रदेश
को 398651 वैक्सीन डोज उपयोग में लाई जाएगी।
प्रत्येक हेल्थ वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी।
इसके आधार पर प्रदेश में पर्याप्त वैक्सीन पहुंच गई है।
19 मार्च से लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
गौरतलब है कि हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।
उन्हें दूसरी डोज 19 मार्च से शुरू की जाएगी। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार
28 दिन के बाद अनिवार्य रूप से वैक्सीन की दूसरी डोज लगानी जरूरी है।
इसके बाद ही शरीर में एंटी बॉडी विकसित होने लगेगी।
–अंशिका गौड़ ।
यह भी पढ़े- अभिनेता प्राण के चाहने वाले मना रहे उनका 101वां जन्मदिन