
16 जनवरी से देशभर में Corona Vaccination का अभियान शुरू होगा है।
कोरोना काल में हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा।
इसी के चलते Uttarakhand सरकार ने केंद्र सरकार को 20 अतिरिक्त
डोज देने के लिए अनुरोध किया है। राज्य सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार को
एक लिखित में प्रस्ताव भी भेजा है। यह जानकारी Uttarakhand के कोविड-19
कंट्रोल रूम के प्रमुख डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने दी है।
गौरतलब है कि Uttarakhand को कोविशील्ड वैक्सीन की 92 हजार 500 नई डोज मिल गई हैं।
इस डोज का इस्तेमाल फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए किया जाएगा।दूसरी ओर देखने को मिला कि
3 दिन के बीच Vaccination में 100 परसेंट हेल्थ वर्कर नहीं आए। इसकी भी अलग-अलग
वजह सामने आ रही है। 2021 में Corona Vaccination प्रदेश के लिए राहत बनकर
आया है। अभी तक देहरादून में 92 हजार 500 डोज पहुंच गई हैं। जबकि पहले फेज में
1 लाख 13 हजार डोज के साथ Vaccination का काम शुरू हुआ था।
कितने हेल्थ वर्कर्स का हुआ Vaccination ?
Uttarakhand में 1 दिन में 34 सेंटर में 3400 हेल्थ वर्कर को टीका लगाया गया है।
लेकिन 16 जनवरी को 2276, 18 जनवरी को 1961 और 19 जनवरी को 1862हेल्थ वर्कर
Vaccination के लिए पहुंचे।डॉक्टर ने कहा 100 परसेंट हेल्थ वर्कर ना आने की कई वजह है।
किसी को ब्लड प्रेशर,शूगर,दूसरी बीमारियां और प्रेगनेंसी केस हैं।
दूसरी ओर लोगों के मन में डर ना हो इसलिए काउंसलिंग भी की जा रही।
– सागरिका
यह भी पढ़ें- UP के सरकारी विभाग में मिलेंगी 59 हजार नई नौकरी