
उत्तराखंड में आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के कई इलाकों
में बारिश तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 27 व 28 दिसंबर को गढ़वाल
और कुमाऊं मंडल के ज्यादातर इलाकों मे बारिश होने की संभावना है।
हालांकि आज देहरादून समेत कई शहरों में सुबह की शुरुआत धूप के साथ हुई।
क्रिसमस पर बारिश : औली में लगा पर्यटकों का जमावड़ा
बीते रोज क्रिसमस के मौके पर विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में पर्यटकों की खासी चहल-पहल देखने को मिली।
हालांकि औली में बर्फ कम थी, लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्या में पर्टयक क्रिसमस मनाने पहुंचे।
औली में बर्फ कम होने के कारण पर्यटकों ने गोरसों बुग्याल पहुंच कर बर्फबारी का आनंद लिया।
गोरसों में पूरे दिन पर्यटकों की भीड़ लगी रही, जिसके चलते स्थानीय व्यवसायियों की अच्छी आमदनी हुई।
नए साल के मौके पर भी औली समेत अन्य स्थानों में पर्यटकों के आने की उम्मीद है।
गढवाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के प्रबंधक नीरज उनियाल का कहना है
कि निगम के सभी होटल चार जनवरी तक फुल हैं।
पर्यटन व्यवसायी संतोष कुमार ने कहा कि पर्यटक तो पहुंच रहे है
लेकिन इस वर्ष अधिक बर्फ नहीं है।
बर्फ ज्यादा होती तो पर्यटकों ओर भी अधिक तादात में पहुंचते।
-प्रीति बिष्ट
यह भी पढ़ें-‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पड़ी कानूनी पचड़े में, फिल्म की शूटिंग रोकने की मांग