- अल्मोड़ा
- Bageshwar
- Chamoli
- Champawat
- देहरादून
- हरिद्वार
- नैनीताल
- Pauri Garhwal
- Pithoragarh
- रुद्रप्रयाग
- टिहरी गढ़वाल
- Udham Singh Nagar
- उत्तरकाशी
Almora: ARTO ने चलाया अभियान
https://www.youtube.com/watch?v=Zl3LoxjOR7Ihttps://www.youtube.com/watch?v=Zl3LoxjOR7I
आदमखोर गुलदार को शिकारी दल ने किया ढेर
टिहरी के नरेन्द्रनगर ब्लॉक के कसमोली गांव में कल शाम 7 बजे गुलदार फिर से एक बच्चे को घर के बाहर से उठा ले गया, कसमोली गांव के निवासी प्रताप सिंह रमोला का आठ साल का बेटा रौनक घर के बाहर खड़ा था तभी आदमखोर गुलदार ने बच्चे पर हमला कर उठा ले गया बच्चे की आवाज सुनकर उसके पिता और गांव वालो ने शोर मचाया लेकिन गुलदार बच्चे को लेकर जंगल भाग गया था।
ग्रामिणों ने बच्चे की खोजबीन कि तो गांव से थोड़ी दूर बच्चे का क्षत विक्षत शव मिल गया,जानकारी मिलने पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने वन विभाग के अधिकारियों को गुलदार को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। जिसका असर जल्द देखने को भी मिला मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गए हैं, डीएफओ डीएस मीणा ने बताया कि गुलदार को पकड़ने और मारने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
बीते रविवार को भी ग्रामसभा सलडोगी में सात साल की बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था।
आदमखोर गुलदार को शिकारी दल ने किया ढेर
टिहरी जिले नरेंद्रनगर ब्लॉक के कसमोली गांव में बीती रात बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को वन विभाग की टीम ने 12 बजे रात ढेर कर दिया। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। डीएफओ डीएस मीणा ने बताया कि आदमखोर गुलदार को कल देर रात मार दिया गया हैं।
भाकियू ने किया तहसील में प्रदर्शन, मांगों को लेकर दिया धरना
लक्सर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया...जिसमें भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि लक्सर विधानसभा में खानपुर विधानसभा बाढ़ ग्रस्त कृषि क्षेत्र फसल बीमा योजना से बाहर किया गया है उसको अंदर रखा जाए... धान केंद्रों पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है उसको बंद किया जाए और उत्तर प्रदेश सरकार की तरह किसान बीमा योजना लागू किया जाए...
किसान को दुर्घटना में 5 लाख का किसान बीमा योजना का तुरंत लाभ मिलना चाहिए और साथ ही चकबंदी विभाग पर भी किसानों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया...पुराने पड़े केस को फाइनल न करने पर किसानों द्वारा उनको अति शीघ्र निदान होने की चेतावनी भी दी गई...गन्ना मील शीघ्र ही चालू करने ,बकाया गन्ना भुगतान और लक्सर रुड़की मार्ग शीघ्र बनवाया जाए...बैंकों द्वारा किसानों की आरसी ना काटी जाए...इस दौरान किसानों ने लक्सर विधायक संजय गुप्ता पर भी आरोप लगाया...