
उत्तराखंड में बोर्ड के छात्रों के बाद अब नौ महीने बाद 9वीं और 11वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोलने को राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सोमवार को सचिवालय में विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इन कक्षाओं के छात्रों के लिए तत्काल स्कूल खोलने के निर्देश दिए। इसके अलावा छह से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए एक फरवरी से स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कोविड-19 की वजह से प्रदेश में पिछले कई महीनों से स्कूल बंद हैं, लेकिन अब स्थिति कुछ सामान्य हो गई है। जिसे देखते हुए 9वीं और 11वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए तत्काल स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि इसी हफ्ते अगले दो से चार दिनों के भीतर इन कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोल दिया जाएगा। जबकि एक फरवरी से छह से आठवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं।