HNN Shortsउत्तराखंड

पौड़ी के IG BSF, मणिपुर उमेश नयाल अदम्य साहस से परिपूर्ण सेवा पूरी कर हुये सेवा निवृत्त..

उत्तराखण्ड पौड़ी के IG BSF, मणिपुर उमेश नयाल अदम्य साहस से परिपूर्ण सेवा पूरी कर हुये सेवा निवृत्त.. रिपोर्ट:भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर विधान सभा के अंतर्गत भैंसकोट गाँव के मूल निवासी उमेश कुमार नयाल पुत्र स्व० विक्रम सिंह नयाल,37 साल सीमा सुरक्षा बल में एक बहुत ही सराहनीय सेवा करने के उपरान्त 30 जून को महानिरीक्षक (IG) के पद से इम्फाल,मणिपुर से सेवानिवृत्त हो गये हैं।उमेश नयाल 1986 में सीमा सुरक्षा बल में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती हुए थे।आपको इस लम्बे सेवा कॉल के दौरान आपके अदम्य साहस के लिए भारत सरकार ने वीरता का सर्वोच्च पुरस्कार प्रेसिडेंट पुलिस मैडल फॉर गैलंट्री से भी नवाजा,इसके अलावा इन्हें भारत सरकार ने पुलिस मैडल फौर मेरीटोरियस सर्विस तथा पुलिस मैडल फौर डिस्टिंगविस सर्विस से भी नवाजा गया।उमेश कुमार नयाल को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए 17 बार महा निदेशक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए,उमेश कुमार नयाल ने कई राज्यों में आतंकवादियों के इंसरजेंट्स तथा नक्सल के विरुद्ध अपनी वीरता का कौशल दिखाया है।सेवा निवृत्ति के अवसर पर उन्होंने अपने पूर्वजों, माता- पिता, दोस्त-रिशेतेदारों और सहकर्मियों का धन्यवाद करते हुये कहा उन सभी की शुभकामनाओं से वे सीमा सुरषा बल की उस सफल सेवा के पश्चात सेवानिवृत हो रहें हैं,जिसे भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति( First line of defence) के रूप में सम्मानित किया जाता है।सेवा निवृत्ति के अवसर पर बीएसएफ के साथी अफसरों और सैनिकों ने उन्हें बेहद शानदार तरीके से भारत माता की जय,बीएसएफ की जय और आईजी साहब की जय जैसे भावपूर्ण नारों के साथ विदाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button