
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना vaccination का अभियान शुरू करते वक्त
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना vaccine लोगों के
लिए संजीवनी साबित होगी।
एम्स के सफाई कर्मचारी को vaccine का पहला टीका
डॉ हर्षवर्धन की उपस्थिति में एम्स के सफाई कर्मचारी मनीष कुमार को कोरोना वैक्सीन का पहला
टीका दिया गया। इसके बाद एम्स के निर्देशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया और नीति आयोग के सदस्य
डॉ वी के पॉल ने वैक्सीन लगवाई। vaccination के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने
देशवासियों को बधाई देते हुए कहा किआज भारत के वैज्ञानिकों द्वारा लोगों की
मदद से भारतीय vaccine देश के अंदर उपलब्ध हुई है। कोरोना महामारी जैसी बीमारी से
लड़ने के लिए वैक्सीन संजीवनी का काम करेगी। कोरोना से जंग लड़ने के लिए अब अंतिम
मोड़ पर है।उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले कोरोना वॉरियर्स का आभार
व्यक्त किया। उन्होंने देशवासियों को सचेत किया कि vaccine को लेकर जो अफवाहें फैलाई
जा रही हैं उन पर ध्यान न दें। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सारे ऐसे तत्व है जो
लोगों के अंदर गलतफहमियां पैदा करते हैं। इसलिए लोगों को वैक्सीन को लेकर किसी
भी तरह की अफवाह पर नहीं ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढे़ें- Ajit Singh murder case : शूटर की हत्या में नया खुलासा