
किसान आंदोलन को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अच्छे समाधान की उम्मीद जताई है।
कोहली ने कहा कि निश्चित रूप से सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान पाएंगे।
दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर किसानों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।
किसान आंदोलन को लेकर इन दिनों कई सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इसी कड़ी में विराट कोहली ने भी ट्वीट किया। कोहली ने ट्वीट किया, ‘असहमति के इस समय पर हम सभी एकजुट रहें।
किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे पूरा यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल जाएगा
जिससे माहोल शांतिमय होगा और सभी मिलकर आगे बढ़ सकेंगे।’
भारत टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है।
रहाणे ने ट्वीट किया, “अगर हम एक साथ खड़े हों तो कोई समस्या नहीं है।
हम एकजुट रहें और अपने आंतरिक मुद्दों को सुलझाने की दिशा में काम करें।”
पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय दी है।
कुंबले ने ट्वीट किया, “दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में,
भारत अपने आंतरिक मुद्दों को सौहार्दपूर्ण समाधानों तक ले जाने में सक्षम है।
”यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मंत्रिमंडल को मिलेगा एक्सीलेंसी अवार्ड