प्रदेश में आगामी 2023 तक हर घर को पीने का पानी मिलेगा। जल जीवन मिशन के तहत इस पर तेजी से काम हो रहा है। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने निर्देश दिए हैं कि जिन जिलों का अभी तक पांच करोड़ से ऊपर की विस्तृत परियोजना(डीपीसी) तैयार नहीं हुई है, वहां 15 दिन के भीतर काम पूरा किया जाए।
जल जीवन मिशन के तहत सरकार को प्रदेश में 14 लाख से अधिक घरों में पेयजल कनेक्शन दिया जाना है। अभी तक करीब साढ़े सात लाख घरों में पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि सरकार ने पांच करोड़ से नीचे तक की परियोजनाओं के लिए जिलाधिकारियों को काम पूरे करने की शक्ति दी है। वह अपने स्तर से टेंडर निकालकर काम करा सकता हैं।