म्यूजिक के बाद अब सिनेमा पर राज करेंगे अरिजीत सिंह, जल्द आएगी पहली फिल्म

मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से अचानक रिटायरमेंट लेकर सबको चौंका दिया है।

वहीं अब अरिजीत सिंगिंग के बाद फिल्म मेकिंग की दुनिया में अपना नया सफर शुरू कर रहे हैं।

अरिजीत सिंह का कहना है कि अब वह गाने के साथ-साथ फिल्में भी बनाएंगे।

अरिजीत सिंह की पहली फिल्म एक जंगल एडवेंचर होगी, जिसकी कहानी पर उन्होंने खुद काम किया है।

इस फिल्म में अरिजीत सिंह का बेटा लीड रोल में नजर आएगा।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगे।

फिल्म को पैन इंडिया रिलीज से पहले कई बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जाएगा।

इस फिल्म को अरिजीत और उनकी पत्नी कोयल सिंह मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।