मथुरा में शुरू हुआ ब्रजराज उत्सव, देखें तस्वीरें
मथुरा के धौलीप्याऊ रेलवे ग्राउंड पर आज से शुरू हुआ 11 दिवसीय ब्रजरज उत्सव।
उत्सव में दिख रही है ब्रज की पारंपरिक संस्कृति, भक्ति और गीत-संगीत की झलक।
मेले में मनोरंजन और स्वाद के लिए 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए है.
उत्सव में सांसद हेमा मालिनी निभाएंगी यशोदा-कृष्ण नृत्य नाटिका में यशोदा जी की भूमिका में नजर आएंगी।
प्रतिदिन शाम 6 बजे से मुख्य कलाकारों की प्रस्तुतियां और दोपहर में स्थानीय कलाकारों के लोक नृत्य प्रस्तुत किये जाएंगे।
वही पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।
मेले के अंदर लोगों के लिए चार सेल्फी पॉइंट भी तैयार किये गए है.
इन स्टॉल में 30 फूड कोर्ट, 15 हैडीक्राफ्ट, 20 'वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट', 10 खादी, 10 स्वदेशी, 10 सरकारी विभागों के लिए और अन्य विविध स्टॉल शामिल हैं।