दिल्ली एनसीआर और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का शानदार नज़ारा
जहां दिल्ली एनसीआर में आज सुबह बारिश हुई, वही पहाड़ी इलाकों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई।
बर्फबारी का नजारा इतना सुंदर था कि पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं।
देश की राजधानी शिमला सहित, मनाली, नारकंडा, कुफरी, चायल, डलहौजी, कल्पा के साथ रिहायशी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई।
शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद बर्फीला तूफान भी चल रहा है, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।
तीर्थ स्थल वैष्णो देवी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे त्रिकुटा पर्वत पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जिससे पूरे इलाके में खूबसूरत नजारे देखने को मिले।
वैष्णो देवी में बर्फबारी और बारिश के कारण माता वैष्णो देवी यात्रा फिलहाल रोक दी गई है।
केदारनाथ और बदरीनाथ धाम सहित चारों धामों में बर्फबारी हुई है। निचले इलाकों में कहीं बारिश हो रही है तो कहीं बादल छाए हुए हैं।
केदारनाथ धाम में करीब दो फीट तक बर्फबारी हुई है, जिससे पूरी केदार नगरी सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है।
श्रीनगर एयरपोर्ट पर 4 इंच तक बर्फ जम गई है, इसके कारण शुक्रवार के लिए सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं।
मसूरी और चकराता क्षेत्र में देर रात से लगातार बर्फबारी देखी जा रही है, जिससे पूरा इलाका सफेद चादर में लिपट गया है।