वायु प्रदूषण बना आंखों का दुश्मन ! ऐसे रखें ख्याल

जहरीली हवा का आंखों का असर प्रदूषित हवा में मौजूद धूल और गैसें आंखों में जलन, दर्द, लालपन और पानी आने जैसी समस्याएं बढ़ा रही हैं।

वायु प्रदूषण से आंखों को सबसे ज्यादा नुकसान आंखें हमेशा हवा के संपर्क में रहती हैं, इसलिए धुआं और जहरीले कण सीधे इन्हें प्रभावित करते हैं और सूखापन बढ़ाते हैं।

इन लक्षणों से पहचानें आंखों की परेशानी आंखों में खुजली, लालपन, रेत जैसा अहसास या धुंधलापन दिखे तो यह प्रदूषण के असर का शुरुआती संकेत हो सकता है।

धूप का चश्मा पहनना है जरूरी बाहर निकलते समय सनग्लास पहनें ताकि धूल, धुआं और हानिकारक कणों से आंखें सुरक्षित रहें और जलन कम हो।

आंखों की नमी बनाए रखें दिनभर पर्याप्त पानी पीने से आंखों की नमी बरकरार रहती है और ड्राईनेस या जलन की समस्या कम होती है।

स्क्रीन टाइम घटाएं और आंखों  को आराम दें मोबाइल या लैपटॉप का कम इस्तेमाल करें, बीच-बीच में आंखें बंद करें ताकि थकान और सूखापन से राहत मिल सके।