Image credit- PTI

दिवाली के बाद दिल्ली-NCR की हवा बनी ज़हरीली, जानिए तुरंत बचाव के असरदार तरीके

दिवाली के बाद दिल्ली-NCR में AQI बेहद खराब हो गया है। पटाखों के कारण AQI 600 के पार दर्ज किया गया।

Image credit- PTI

Image credit- Gemini

दिल्ली का AQI मंगलवार सुबह 350 तक पहुंचा, जबकि नोएडा में यह 600 पार दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।

इस साल पटाखों पर कोई बैन नहीं था। दिवाली की रात भारी मात्रा में पटाखे जले, जिससे वायु की गुणवत्ता और बिगड़ गई।

Image credit- PTI

हवा में फैले इस जहर का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर होता है, खासकर सांस, फेफड़े और दिल की बीमारियों में।

Image credit- PTI

प्रदूषित हवा से बचने के लिए घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें। साथ ही पंखे और एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।

खिड़कियां बंद रखें

Image credit- Gemini

Image credit- Gemini

जब तक कोई जरूरी काम न हो, घर से बाहर निकलने से बचें। बाहर जाना जरूरी हो तो समय और जगह का चयन सोच-समझकर करें।

घर के अंदर ही रहें

Image credit- Gimini

घर से बाहर निकलते समय N95 मास्क पहनना न भूलें! यह आपको प्रदूषण के कणों से सुरक्षित रखने में मदद करेगा।

N95 मास्क पहनें

Image credit- Gemini

बाहर से घर वापस आने पर जरूर नहाएं ताकि आपकी त्वचा और बालों पर लगे प्रदूषित कण साफ हो जाएं।

बाहर से आने के बाद नहाएं

Image credit- Gemini

हेल्दी डाइट लें, विटामिन C और डिटॉक्स ड्रिंक्स को शामिल करें। इससे शरीर को बीमारी से लड़ने में ताकत मिलती है

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं