माँ लक्ष्मी को नहीं करना है नाराज़, तो सोते समय बेडरूम में इन चीज़ों को न रखें अपने पास
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के हर हिस्से की ऊर्जा आपके जीवन पर असर डालती है।
जैसे रसोई और पूजा स्थान के नियम होते हैं, वैसे ही बेडरूम के वास्तु का ध्यान रखना भी ज़रूरी है।
कहा जाता है कि बेडरूम में गलत वस्तुएँ रखने से माँ लक्ष्मी नाराज़ होती हैं, जिससे नींद और मानसिक शांति प्रभावित होती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं, ऐसी कौन-सी वस्तुएँ हैं जिन्हें सोते समय बेड के पास नहीं रखना चाहिए? आइए जानते हैं:-
बिस्तर या सिरहाने के पास कभी भी घड़ी नहीं रखनी चाहिए। अगर घड़ी बंद है या गलत समय दिखा रही है, तो इसका सीधा असर आपकी जीवनशैली पर पड़ता है।
घड़ी
सोते समय पर्स को बेड के पास रखना अशुभ माना जाता है। पर्स को हमेशा अलमारी या तिजोरी में रखना चाहिए।
पर्स
सोने से पहले किताबें या डायरी पास रखना भी गलत है। किताबें पास रखने से गहरी नींद नहीं आती और आपकी नींद में बाधा डाल सकती हैं।
किताबें या डायरी
बेड के पास जूते-चप्पल रखने से घर में बाहर की धूल और नकारात्मक ऊर्जा आती है।
जूते-चप्पल
मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट लेकर सोना वास्तु दोष माना जाता है। इनसे निकलने वाली रेडिएशन आपकी नींद और मानसिक शांति को भंग कर सकती है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान