शादी सीजन में इन स्किन केयर टिप्स से पाएं चेहरे पर नेचुरल निखार 

शादी सीजन बस शुरू होने वाला है। अगर आपके घर में भी किसी की शादी है, तो इन आसान टिप्स को फॉलो कर अपनी त्वचा को दें खास ग्लो।

दिन में दो बार फेस वॉश करें। कच्चे दूध से हल्की मसाज करें, इससे चेहरा साफ़ और निखरता है।

क्लींजिंग  

अपनी स्किन टाइप के अनुसार हल्का मॉइश्चराइज़र लगाएं। सर्दियों में यह त्वचा की नमी बनाए रखता है और उसे मुलायम बनाता है।

मॉइश्चराइज़र  

बाहर निकलने से पहले SPF 50+ वाला सनस्क्रीन लगाएं। हर 2-3 घंटे में दोबारा अप्लाई करना न भूलें।

मॉइश्चराइज़र  

सोने से पहले क्लींजिंग करें और नाइट क्रीम या एलोवेरा जेल लगाएं। रात में स्किन खुद को रिपेयर करती है, जिससे चेहरा ग्लो करता है।

नाइट केयर  

हफ्ते में दो बार स्किन को एक्सफोलिएट करें। इससे डेड स्किन हटती है और चेहरा डीप क्लीन होता है।

एक्सफोलिएशन  

गुलाब जल या अल्कोहल-फ्री टोनर का इस्तेमाल करें।  इससे पोर्स टाइट होते हैं और स्किन फ्रेश रहती है।

टोनर