Republic Day Parade देखने जाने के लिए क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं
CREDIT:- X
दिल्ली में 77वें गणतंत्र दिवस की परेड की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
CREDIT:- X
इस साल परेड में वीवीआईपी शामिल होंगे, जिसके कारण कर्तव्य पथ पर हाई सिक्योरिटी रहेगी।
CREDIT:- X
परेड देखने जाने वाले दर्शक सिर्फ मोबाइल फोन, टिकट, फोटो आईडी, और जरूरी दवा ले जा सकते हैं।
CREDIT:- X
चेकिंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा, और सभी सामान की कड़ी जांच होगी।
CREDIT:- X
मोबाइल चार्जर, इयरफोन, पावर बैंक, बैटरी से चलने वाले गैजेट्स पर प्रतिबंध है।
दर्शकों को पुलिस के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
दर्शकों को पुलिस के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
CREDIT:- X
केवल निर्धारित एंट्री और एग्जिट गेट का ही इस्तेमाल करें।
CREDIT:- X