किस विटामिन की कमी से कौन सा रोग होता है? 

Image credit- Google

विटामिन A की कमी से बढ़ती संक्रमण की संभावना, त्वचा और आंखों की समस्याएं, और हड्डियों तथा दांतों में दोष उत्पन्न हो सकते हैं।

विटामिन A की कमी और प्रभाव

Image credit- Google

विटामिन बी1 की कमी थकान, भूख कम होना, तंत्रिका प्रणाली विकार और पाचन समस्याएं उत्पन्न कर सकती है।

विटामिन B1 से होने वाले रोग

Image credit- Google

बी2 की कमी से दृष्टि कमजोर होना, जीभ पर छाले, समय से पहले बुढ़ापा और प्रकाश असहिष्णुता हो सकती है।

विटामिन B2 के नुकसान और लक्षण

Image credit- Google

बी3 की कमी त्वचा पर फोड़े, जीभ पर समस्या, पाचन विकार और मानसिक स्वास्थ्य में परेशानियां ला सकती है।

विटामिन B3 की कमी के प्रभाव

Image credit- Google

बी6 की कमी से त्वचा रोग, मस्तिष्क की कार्य क्षमता में कमी, शरीर का वजन कम होना और अनीमिया हो सकता है।

विटामिन B6 और शरीर पर असर

Image credit- Google

विटामिन सी की कमी मसूड़े सूजना, चोट पर रक्तस्राव, हड्डियों की कमजोरी और स्कर्वी जैसी बीमारियां पैदा कर सकती है।

विटामिन C की कमी के लक्षण

Image credit- Google

डी की कमी से हड्डियां कमजोर होना, दांत खराब होना और रिकेट्स जैसी हड्डियों की विकृति संभव है।

विटामिन D की कमी और परिणाम

Image credit- Google

विटामिन ई की कमी जनन क्षमता में कमी, मांसपेशियों में कमजोरी और प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होने का कारण बनती है।

विटामिन E और प्रजनन स्वास्थ्य

Image credit- Google

विटामिन के की कमी रक्तस्राव, ऐंठन, हीमोफीलिया और अन्य रक्त-संबंधी समस्याओं का कारण बन सकती है।

विटामिन K की कमी और रोग

Image credit- Google