
West Bengal में चुनाव की नजदीकी बढ़ने पर राजनीतिक दलों की बयान बाजी
भी शुरु होने लग गई। कांग्रेस ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
(एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी की बी-टीम बताने प
र कांग्रेस पर करारा वार किया और साथ ही West Bengal की मुख्यमंत्री ममता
बनर्जी पर भी शिकंजा कसा।
West Bengal में क्या कहा ओवैसी ने
एआईएमआईएम के चीफ ओवैसी ने कहा आज जब हमने West Bengal पर चुनाव
लड़ने की घोषणा की तब बैंड-बाजा पार्टी जिसे हम कभी कांग्रेस के नाम से
जानते थे उन्होंने कहा हम BJP की बी-टीम है ।
साथ ही ममता भी ऐसा ही कहने लग गई।
इस बात पर उन्होंने पूछा कि “क्या मैं केवल एक ही हूं जिसके बारे में वे
बात करते हैं ? उन्होंने कहा कि किसी और का नहीं बल्कि जनता का हूं।”
जानकारी के अनुसार कांग्रेस बार बार ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम
को बीजेपी की बी टीम कहती है । इस बात पर जब कुछ दिन पहले बीजेपी
की सासंद साक्षी महाजन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि
एआईएमआईएम ने बिहार में हमारी मदद की और अभी उत्तर प्रदेश
के साथ West Bengal में भी करेंगे।
कर्नाटक की एक रैली को ओवैसी ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पर निशाना साधते हुए कहा एक तरफ वह गाधीं जी को श्रद्धांजलि देते हैं
और दूसरी ओर गांधी की हत्या के साजिशकर्ता सावरकर की पूजा करते हैं।
गांधी की हत्या में सावरकर और जांच से जुड़े हुए एक कमीशन का नाम लेते हुए
ओवैसी ने कहा, ”मैं यहां सावरकर का भी नाम ले रहा हूं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के
रिटायर्ड जज जस्टिस कपूर ने भी सावरकर का नाम लिया था।”
-सागरिका
यह भी पढ़ें-Mission employment से प्रदेश में होंगे रोजगार सृजित