
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा
मैच मोटेरा के नए स्टेडियम में खेला जाएगा। जब दोनों
टीमें यहां पहुंचीं तो उनके खिलाड़ी स्टेडियम की शोभा देख कर
हैरान हो गए। तमाम देशों में घूम चुके बेन इंग्लिश ऑलराउंडर
स्टोक्स और हार्दिक पंड्या समेत और क्रिकेटर स्टेडियम की मॅडर्निटी
से हैरान दिखे। आइए जानें इस स्टेडियम में ऐसा क्या है,
जिससे प्लेयर्स के ऐसे रिंस्पास आ रहे है।
करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बने इस बडे स्टेडियम
में ओलिंपीक साइज का स्विमिंग पूल भी हैं। स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रुम हैं।
मोटेरा स्टेडियम दुनिया का पहला स्टेडियम हैं जहा 11 मल्टीपल पिच बनाई गई हैं।
मोटेरा स्टेडियम मेँ दर्शंको की बैठने की संख्या 1 लाख 10 हजार हैं।
अब भारत का यह सबसे बडा स्टेडियम हैं। मोटेरा की खास बात यह
हैं कि बारिश के कारण अब मैच रध नहीं होगा। 30 मिनट में ही जाएगा मैदान।
LED लाइट्स का उपयोग करने वाला भारत का यह पहला स्टेडियम हैं।
नुपूर पुण्डीर
यह भी पढ़े- NASA इंजीनियर ने घर से देखी रोवर की मंगल पर लैंडिंग