उत्तराखंड पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज नरेंद्रनगर (जनपद टिहरी)
में पुलिस कर्मियों को कई तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं।
जिसमें पुलिस कमांडो फोर्स का प्रशिक्षण भी शामिल है।
अभी तक यह सिर्फ पुरुष पुलिस कर्मियों को ही दिया जाता रहा है।
यह फोर्स आतंकवाद से निपटने में महत्वपूरर्ण भूमिका निभाती है।
पहली बार उत्तराखंड पुलिस की महिला कमांडो फोर्स भी आतंकियों
को मुंहतोड़ जवाब देगी, एनएसजी की तरफ से मिल रही ट्रेनिंग में
इस दस्ते में 22 महिला पुलिस कर्मी शामिल हैं, जिसमें दो महिला
एसआई और 20 महिला कांस्टेबल शामिल हैं। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद
इन्हें एंटी टेररिज्म स्क्वायड में शामिल किया जाएगा इस ट्रेनिंग के
अन्दर एंटी टेरेरिस्ट ऑपरेशन, कॉबिंग, फायरिंग के साथ ही अन्य ऑपरेशनों
से निपटने संबंधी प्रशिक्षण शामिल हैं।संगठित अपराध, ड्रग तस्करी
आदि की रोकथाम के लिए भी यह फोर्स काम करेगी।
दो माह तक यह प्रशिक्षण चलेगा
उत्तराखंड में किसी भी तरह की आंतकी घटनाओं से
निपटने के लिए महिला पुलिस कर्मियों को कमांडो फोर्स का
प्रशिक्षण पीटीसी में दिया जा रहा है। फोर्स एटीएस में शामिल होकर
आतंकवाद के साथ ही राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से निपटने का काम करेगी।
महिला सशक्तिकरण को भी इससे बल मिलेगा।
-मीना ।
यह भी पढ़े- रैंणी-तपोवन में 14वें दिन भी शवों की तलाश जारी