Xiaomi भारत में 22 फरवरी को अपने 2 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है।
Xiaomi दो प्रोडक्टस, TWS इयरफोनस और ब्लयूटूथ स्पीकर
को भारत में लॉन्च करने वाला है।
TWS इयरफोनस चाईना में पिछले साल लॉन्च
किए गए Mi True Wireless Earphones Air 2 Pro के एक समान हो सकते हैं।
Xiaomi ने ऑफिश्यल ट्विटर पर टीज़र वीडियो साझा करते हुए जानकारी साझा की है।
Mi True Wireless Earphones Air 2 Pro के जानिए दाम
इयरफोन की कीमत चाईना में 699 RMB रखा गई थी,
जो की भारत के रुपये के अनुसार लगभग 7600 रुपये है।
Xiaomi के लिए Mi True Wireless Earphones Air 2 Pro
इयरफोन चाईना में कंपनी की पहचान बन चुके हैं,
क्योंकि यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसमें
Noise cancellation का फीचर दिया गया है।
चाईना में प्रोडक्ट को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था।
अनुमान है कि भारत में भी प्रोडक्ट की कीमत बराबर ही रखी जाएगी।
कंपनी को भारत में इयरफोन के सफल होने की उम्मीद है।
-राही ।
यह भी पढ़े- Oneplus 9 और Oneplus 9 pro के साथ आएगा 65W का फास्ट चार्जर