
उत्तर प्रदेश में COVID-19 की वैक्सीन स्टोरेज को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं।
कोरोना की वैक्सीन की चिंता को जाहिर करते हुए योगी सरकार ने
कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा और कोल्ड चेन के संबंध में अधिकारीयों को कड़े इंतजाम करने को कहा है।
COVID-19 वैक्सीन के स्टोरेज सेंटर में सभी प्रकार के जरुरी इंतजाम किए जाऐ।
COVID-19 की वैक्सीन को ध्यान में रखते हुए बायोमेडिकल वेस्ट
के समुचित निस्तारण की व्यवस्था अभी से शुरु करने को कहा गया है।
जिला स्तर पर शुरु हुआ COVID-19 का प्रशिक्षण
बीते दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हो रहे कोरोना वैक्सीन भंडारण के संबंध व्यवस्थाओं की
जांच करते हुए कहा कि वैक्सीन सेंटर पर कोरोना वैक्सीन टीके के लगने के बाद संबंधित व्यक्ति को
कुछ समय के लिए वहां रुकने की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में COVID-19 के टीकाकरण का काम निर्धारित समय
के अनुसार शुरु और संपन्न करना जरुरी है, क्योंकि पर्याप्त समय में वैक्सीनेटर्स की संख्या उपलब्ध की जाएगी।
वैक्सीन सेंटर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम की जाएगें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला स्तर पर कोरोना वैक्सीन का कार्यक्रम प्रशिक्षण शुरु हो चुका है।
वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम पूरी तैयारी के साथ और तेजी से हो रहा है।
प्रदेश में कोरना वैक्सीन का स्टोरेज
प्रदेश में COVID-19 वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार नें कोरोना वैक्सीन मानकों के अनुरुप
स्टोरेज के लिए आईसलैंड और डिपफ्रीजर उपलब्ध करा रही है।
उत्तर प्रदेश में अभी तक 2.5 लाख लीटर वैक्सीन का भंडारण हो चुका है।
जिसमें लोगों को COVID-19 के टीके लगाने के लिए करीब 6 करोड़ सिरिंज की जरुरत होगी।
अभी तक केंद्र सरकार द्वारा 4.5 करोड़ सिरिंज का आवंटन करा दिए गए हैं।
एक दिन में कितने वैक्सीन टीके लगाए जाएगें
प्रदेश में एक दिन में एक वैक्सीनेशन टीम द्वारा रोजाना 100 लोगों को टीकाकरण करेगी।
साथ ही हर वैक्सीनेशन टीम के साथ एक सिपाही और होमगार्ड रखने की व्यवस्था की गई है।
टीके का समय, स्थान औऱ दिनांक फोन में सेव किए जाएगें।
टीकाकरण के बाद संबंधित व्यक्ति को वैक्सीनेशन सेंटर पर 30 मिनट तक रोका जाएगा।
उत्तर प्रदेश में COVID-19 वैक्सीन के स्टोरेज के लिए 35,000 केंद्र बनाए जाएंगे।
-प्रीति बिष्ट
यह भी पढ़ें -जानिए 1938 में कुंभ मेले में क्यों मची थी भगदड़