फेसबुक और ट्विटर के बाद अब YouTube ने भी Donald Trump के भड़काउ कंटेंट के खिलाफ सख्त
कदम उठाए हैं। YouTube ने ट्रंप के चैनल पर हाल ही में रीलीज हुई एक वीडियो को
डिलीट किया और साथ ही ट्रंप के YouTube चैनल को भी एक हफ्ते के लिए ससपैंड किर दिया है।
ट्रंप ने यूट्यूब पर एक वीडियो रीलीज की थी जिसमें ट्रंप ने कहा था कि US Capitol
में हुई हिंसा की वजह से उन्हें इंपीच करना, US के लिए बहुत खतरनाक साबित होगा।
इसके बाद मंगलवार को YouTube कंपनी ने ट्विट किया ‘पूरी समीक्षा करने के बाद और मौजूदा समय
में चल रही हिंसा की संभावनाओं को नजर में रखकर, हमने Donald Trump के चैनल पर
अपलोड हुए नए कंटेंट को कंपनी पॉलिसीज का उल्लंघन करने की वजह से डिलीट कर दिया है।’
Donald Trump के YouTube चैनल पर हैं 2.77 मलियन सबस्क्राइबर्स
हिंसा भड़कने के डर से YouTube ने Donald Trump के चैनल पर कमेंट्स सैक्शन को भी बंद
कर दिया है। अमेरिका के एक सिविल राइट्स ग्रुप ने चेतावनी दी थी कि अगर ट्रंप को YouTube से
बैन नहीं किया गया तो YouTube का नैश्नल बॉयकॉट कर दिया जाएगा। जिसके बाद कंपनी ने
Donald Trump का 2.77 मिलियन सब्सक्राइबर वाला YouTube चैनल एक हफ्ते के लिए बैन कर
दिया। Common Sense Media के CEO जिम स्टेयर ने कहा ‘मिनिमम 7 दिन का
बैन बहुत जरूरी है और हम उम्मीद करते हैं कि YouTube इस बैन को परमानैंट कर देगा।’
-रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें- BJP सांसद का बयान, कहा किसान पैसे लेकर कर रहे हैं protest