उत्तराखंडदेहरादूनबारिशमौसममौसम अपडेटसामाजिक
उत्तराखंड में मानसून का प्रलयकारी आगाज, भारी बारिश के चलते मार्ग हो रहे बाधित….जानिए क्या क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मौसम ने पूरी तरह से अपनी करवट बदल ली है। प्रदेश के सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश के दौर दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं IMD ने आगामी 30 जून तक उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज गुरूवार को उत्तराखंड के तमाम जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं आने वाले कुछ दिनों तक बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
उत्तराखंड में मानसून का प्रलयकारी आगाज
उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का असर साफ देखने को मिलने लगा है, लगातार पर्वतीय क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला उत्तराखंड में जारी है। वहीं उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जगह-जगह मार्ग अवरूद्ध हो रहे हैं और यह अभी मानसून की शुरुआत ही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटो में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश दर्ज करी गई है, जिसमें गढ़वाल मंडल के कई इलाकों में तेज बारिश और कुमाऊं मंडल के इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज करी गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड में मानसून अब पूर्णत: सक्रिय हो चुका है, इसी कारण अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार लगातार बारिश के कारण प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है लिहाजा आमजन को ऐसी अप्रत्याशिय घटनाओं के लिए सतर्क रहने की आवश्यक्ता है।भारी बारिश के चलते मार्ग हो रहे बाधित
उत्तराखंड में भारी बारिश को कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है, पर्वतीय क्षेत्रों के अधिकतर मार्गों मे आवाजाही बार-बार प्रभावित हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण मलबा सड़क पर आ जाने से तकरीबन 28 से 30 मार्ग बंद पड़े हैं। वहीं बीते बुधवार को पिथौरागढ़ में चेटलकोट के पास पहाड़ी के टूटने से बोल्डर और मलबा आने के कारण धारचुला -तवाघाट मोटर मार्ग बंद हो गया, जिस कारण आदि कैलाश यात्रा पर खासा असर पड़ा और यात्रा पूरी कर लौट रहे यात्रियों के वाहन भी चेतलकोट में फंस गए। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड आपदा परिचालन केंद्र ने जानकारी दी है कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ से आगे पिनौला घाट में मलबा आने के कारण मार्ग फिलहाल बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, प्रदेश के सभी जिलों में लगातार मध्यम से भारी बारिश के दौर जारी हैं। वहीं राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज गुरुवार 26 जून को भी उत्तराखंड के तमाम जिलों में बारिश की संभावना है। इसके अतिरिक्त मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के तीन पर्वतीय जिलों रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल में भारी से भारी बारिश के होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं साथ ही राजधानी देहरादून समेत चमोली, टिहरी, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय गरजन और चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी ,पौड़ी, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और हरिद्वार सहित राज्य के चारधाम यात्रा मार्गों पर भी आकाशीय बिजली के चमकने और झोकेंदार हवाओं के साथ झमाझम बौछारें गिरने की संभावना है, लिहाजा इन स्थानों पर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)